चैत्र नवरात्र का आगाज शनिवार से: शुभ मुहूर्त में होगी घट स्थापना

जोधपुर, शहर में वैश्विक महामारी कोरोना के चलते दो वर्ष के लंबे इंतजार के बाद इस बार चैत्र नवरात्र का उत्साह लोगों में देखने को मिल रहा है। शनिवार की सुबह शुभ मुहूर्त में घर घर घट स्थापना की जाएगी। इसके अलावा भी लोगबाग अपने अपने प्रतिष्ठानों में घट स्थापना कर मां दुर्गा के विविध रूपों की पूजा अर्चना करेंगे।

शनिवार से शुरू होने वाली चैत्र नवरात्र पर इस बार मेहरानगढ़ प्रबंधन की तरफ से भी माता के दर्शनार्थ द्वार खुले रहेंगे। सुबह से शाम तक माता के दर्शनों का लाभ लिया जा सकता है। मेहरानगढ़ में दर्शनों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी किए जाने के साथ बेरिकेट्स लगाकर महिलाओं और पुरूषों के लिए अलग-अलग लाइनों की व्यवस्था रखी गई है। इस बार दुर्ग में काफी संख्या में माता के भक्तों के आने की संभावना है।

शहर में शहरवासी चैत्र नवरात्र के दौरान सुबह सात से बजे से शाम पांच बजे तक मेहरानगढ़ में मां चामुण्डा के दर्शन कर सकेंगे। चामुंडा के मंदिर में चैत्र नवरात्र का आरंभ कुंभ स्थापना के साथ दो अप्रेल से होगा। इसके साथ ही शहर में घर घर घट स्थापना होगी। लोग नौ दिन तक मां के विविध रूपों की आराधना करने के साथ ही व्रतोपवास करेंगे।

नवरात्रा के समय प्रशासन के निर्देशानुसार मंदिर के प्रवेश द्वार सुबह सात बजे से खोले जाएंगे। इस लिए माताजी के दर्शन प्रातः सात से सांय पांच बजे तक होंगे। इस दौरान शराब साथ लाना,पीकर आने वाले लोगों का प्रवेश निषेद्ध रहेगा। पॉलिथिन बैग में प्रसाद लाना भी पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा।

स्थापना का मुहूर्त

मेहरानगढ़ के निदेशक करणीसिंह जसोल ने बताया कि स्थापना का मुहूर्त दोपहर सवा बारह से डेढ़ बजे तक का निकला है। ब्रह्म मुहूर्त में मां चामुण्डा, मां कालका, मां सरस्वती  एवं बच्छराजजी की मूर्तियों को पवित्र जल से जलाभिषेक कराएंगे। सुबह मंदिर के शिखर पर मुख्य ध्वजा और चारों दिशाओं में छोटी छेाटी ध्वजाएं चढ़ाई जाएगी। नवरात्र के अंतिम दिन से पहले होमाष्टमी 9 अप्रेल की रात से हवन आरंभ किया जाएगा। पूणाहूति 10 अप्रेल को होगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews