दिव्यांगजन के लिए प्रमाण पत्र शिविर 10 अक्टूबर तक
मथुरादास माथुर अस्पताल परिसर में जारी रहेगा विशेष शिविर
जोधपुर(डीडीन्यूज),दिव्यांगजन के लिए प्रमाण पत्र शिविर 10 अक्टूबर तक।जोधपुर जिले के दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए चिन्हीकरण, दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी करने तथा उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए विशेष शिविर आयोजित किया जा रहा है। यह शिविर 7 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक मथुरादास माथुर अस्पताल परिसर के न्यू ओपीडी भवन, कक्ष संख्या 10, गेट नंबर 2 पर आयोजित किया जा रहा है।
त्योहारों पर छह जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के संचालन
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग,जोधपुर के संयुक्त निदेशक अनिल व्यास ने बताया कि शिविर में योग्य दिव्यांगजन अपने आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं तथा सरकारी योजनाओं के लाभ के लिए पंजीकरण भी करवा सकते हैं।