केंद्रीय वस्तु एवं सेवाकर संभाग कार्यालय स्थानांतरित

जीएसटी कॉन्क्लेव समन्वय और संवाद का आयोजन

जोधपुर(डीडीन्यूज),केंद्रीय वस्तु एवं सेवाकर संभाग कार्यालय स्थानांतरित। केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर संभाग कार्यालय जोधपुर शहर,जोधपुर ग्रामीण एवं नागौर का आज बीएसएनएल कार्यालय बीएसएनएल भवन,सेक्टर ई,डाक विभाग के पास,शास्त्रीनगर,जोधपुर में स्थानांतरित हो गया, जिसका उद्घाटन मंगलवार को मुख्य आयुक्त जयपुर परिक्षेत्र अनुज गोगिया ने किया।

इसके लिए सीजीएसटी प्रधान आयुक्त,सु.अनंत कृष्णन द्वारा ट्रेड नोटिस नंबर : 03/2025/CGST- JODHPUR TECHNICAL 25.08.2025,जारी किया जा चुका है। यह कदम,सरकार द्वारा घोषित “ease of doing business” के अंतर्गत साकार हुआ है।

मुख्य आयुक्त द्वारा एक जीएसटी कॉन्क्लेव (कार्यशाला) “समन्वय और संवाद”का आयोजन किया गया,जिसमें व्यापारियों,उद्योगपतियों और कर सलाहकारों ने भाग लिया।करदाताओं को आ रही समस्याओं का समाधान मुख्य आयुक्त अनुज गोगिया द्वारा किया गया और यह आश्वासन दिया गया कि नीतिगत विषयों को केंद्रीय अप्रत्यक्ष व सीमा शुल्क बोर्ड को अवगत कराया जायेगा।

विभागीय अधिकारियोंमें सु.अनंत कृष्णन,प्रधान आयुक्त,महिपाल सिंह,डॉ.ज्ञानेंद्र त्रिपाठी,मुकेश कटारिया,नरेश सैनी,अपर आयुक्त एवं जेपी मीना और देवानंद धावा सहायक आयुक्त उपस्थित थे।

गणेश महोत्सव के तहत बाबा दशमी पर बाबा रामदेव की शोभायात्रा आज

सीए विशेषज्ञ श्री प्रदीप जैन,अर्पित हल्दिया और रोहित जैन ने करदाताओं को आ रही व्यावहारिक समस्याओं के सम्बन्ध में विभाग को अवगत कराया। कार्यक्रम में माधो सिंह भंडारी,देवेन्द्र डागा,महावीर चोपड़ा,सुरेश कुमार विश्नोई उपस्थित थे।