अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह का आयोजन
विधिक जागरूकता कार्यक्रम में महिलाओं से संबंधित कानून व अधिकारों की दी जानकारी
जोधपुर,राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,जोधपुर जिला एवं जोधपुर ग्रामीण पुलिस रेन्ज दईजर में महिला पुलिस थाना के संयुक्त तत्वाधान में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह का शनिवार को शुभारम्भ किया गया। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आगामी 11 मार्च तक विभिन्न विधिक सेवा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर जिला की सचिव व अपर जिला न्यायाधीश पूर्णिमा गौड़ ने बताया कि अंतराष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह का शुभारंभ शनिवार को जोधपुर ग्रामीण पुलिस रेंज दईजर में हुआ। जो सम्पूर्ण जिला न्यायक्षेत्र के प्रत्येक तालुकाओं में आयोजित किया जायेगा।
ये भी पढ़ें- स्पोर्टस दुकान में सेंध लगाकर 6 लाख के जूते व स्पोर्टस सामग्री उड़ाई
8 मार्च को फलोदी व पीपाड़ दोनों तालुकाओं में,9 मार्च को बालेसर तालुका में,10 मार्च को बिलाड़ा व ओसियां के दोनों तालुकाओं व सम्पूर्ण महाविद्यालयों में 11 मार्च तक राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह आयोजित किया जायेगा। उन्होने बताया कि आयोजित सप्ताह के दौरान जिला मुख्यालय पर प्राधिकरण व तालुका स्तर पर तालुका विधिक सेवा समितियों द्वारा सरकारी तथा गैर सरकारी संगठनों से समन्वय कर महिलाओं से संबंधित कानूनी,महिला शिक्षा,महिला अधिकार व विभिन्न सामाजिक कुरीतियों राज्य व केन्द्र सरकार की महिला कल्याणकारी योजनाओं के सम्बन्ध में विधिक साक्षरता जागृति शिविरों के माध्यम से जानकारी दी जाएगी।
सचिव पूर्णिमा गौड़ द्वारा शिविर के दौरान महिलाओं से संबंधित विभिन्न योजनाओं के साथ ही कानून की जानकारी दी। उन्होंने समाज में व्याप्त कुरीतियों के सम्बन्ध में महिलाओं को जागृत करने तथा शिक्षित होने के लिए प्रेरित किया। महिला थानाधिकारी उप-निरीक्षक लीला ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राधिकरण की सचिव पूर्णिमा गौड की अध्यक्षता में दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस दौरान महिला हेड कॉन्सटेबल सुशीला एवं नव-आरक्षित महिला कॉन्सटेबल ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। न्यायाधीश ने पुलिस कर्मचारियों की गृहणियों व बालिकाओं को कानूनी जानकारी दी।
इस अवसर पर लाईन अधिकारी सुमेरसिंह सहायक उप-निरीक्षक, हवलदार मेजर धर्मेन्द्रसिंह,हेड कॉन्सटेबल,नरक्षित महिला कॉन्सटेबल,गृहणियां उपस्थित थी। कार्यक्रम के अंत में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर जिला के निजी सहायक महेन्द्रसिंह राजपुरोहित ने सभी को धन्यवाद दिया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews