Doordrishti News Logo

यादव अहीर समाज संस्थान का स्थापना दिवस मनाया

जोधपुर,यादव अहीर समाज संस्थान का स्थापना दिवस मनाया। यादव अहीर समाज संस्थान की स्थापना के 10 वर्ष पूर्ण होने पर आजीवन सदस्यों का सम्मान किया गया। यादव अहीर समाज संस्थान जोधपुर की स्थापना को 10 वर्ष पूर्ण होने पर सभी 117 आजीवन सदस्यों का अभिनंदन पत्र देकर सम्मान किया गया।

यह भी पढ़ें – आत्मदाह के प्रयास में झुलसे युवक की मौत

गांधी शांति प्रतिष्ठान में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में हाल ही में यूपीएससी आईएएस परीक्षा में चयनित ज्ञानेंद्र भारती ने शिरकत की। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ पुष्पा कुमारी, वरिष्ठ वैज्ञानिक,भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण,इंजीनियर दरिया सिंह पूर्व निदेशक तकनीकी शिक्षा निदेशालय तथा कर्नल प्रकाश चंद यादव थे।

संस्थान के अध्यक्ष डॉ शैलेश यादव ने सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि संस्थान की स्थापना 10 वर्ष पूर्व हुई। इसकी स्थापना समाज में सांस्कृतिक एकता,युवाओं तथा महिलाओं को बढ़ावा देने तथा समाज के विकास को गति प्रदान करने के लिए किया गया था।

उन्होंने बताया कि पिछले 10 साल से लगातार जन्माष्टमी,होली मिलन समारोह,कारगिल विजय दिवस समारोह,रेजांगला युद्ध श्रृद्धांजलि का आयोजन किया गया। समाज की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए समाज के संयुक्त सचिव जगदीश यादव ने बताया कि वरिष्ठ जन सम्मान,पूर्व सैनिक सम्मान, शिक्षाविद सम्मान,बिजनेसमैन कांक्लेव,प्रतिभा सम्मान समारोह, डायरेक्टरी निर्माण,यदुनंदन मेडिकल मीट,श्रीकृष्णा तकनीकी शिक्षा फोरम का गठन,जेडीए द्वारा 1000 वर्ग मीटर जमीन का आवंटन,अहीर रेजीमेंट गठन हेतु सेमिनार और जयपुर में प्रदर्शन किया।

जोधपुर के साथ ही पाली,बाड़मेर, जैसलमेर के यदुवंशियों के संगठन का गठन,सरकारी सेवा में आने वाले नवीन समाज बंधुओ का सम्मान आदि कार्य लगातार किए जाते रहे हैं।समाज के द्वारा प्रत्येक 2 अक्टूबर को गांधी शांति प्रतिष्ठान में स्वच्छता अभियान,विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर पोधारोपण,विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में जोधपुर में आने वाले छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क रहने खाने की व्यवस्था की जाती रही है। जिसमें आजीवन सदस्यों का विशेष योगदान रहता है।

मुख्य अतिथि ज्ञानेंद्र भारती ने बच्चों को मोटिवेट करते हुए उच्चपरीक्षाओं में तैयारी करने के टिप्स देते हुए उनके माता पिता के विभिन्न परीक्षाओं में सकारात्मक सोच के साथ सहयोग पर भी प्रकाश डाला।
वैज्ञानिक डॉ पुष्पा कुमारी ने विज्ञान, मनुष्य और पर्यावरण के एकाकार स्वरूप पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हमें जीवन में तनाव और दबाव से ऊपर उठकर काम करना चाहिए।

पूर्व निदेशक तकनीकी शिक्षा दरिया सिंह के ने परपौधारोपण एवं पर्यावरण पर प्रकाश डालते हुए श्री कृष्ण एवं गीता पर एक प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया जिसमें गीता के ज्ञान की गहनता से समझने का मौका मिला।

समारोह में यशस्वी,रिद्धिमा,भावना प्रासी राय,सुनीता,आरव राज, शालिनी,प्रिय,लावण्या तथा जया द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम में रखी गई प्रश्नोत्तरी में रामराज,मुकेश,मदन सिंह,लावण्या,दिविजा,रिद्धिमा, अमन तथा शेर सिंह ने पुरस्कार जीता।

यह भी पढ़ें – पुत्र और दोस्तों के खिलाफ नशे के लिये जेवरात चुराने का आरोप

कार्यक्रम को सफल बनाने में चेतन यादव,आनंद यादव,गौरव यादव, परविंदर यादव,अजय शंकर यादव, राजकुमार यादव,ओमप्रकाश यादव, हर्ष यादव,राजेश यादव,अमर सिंह यादव,संतोष यादव आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई कार्यक्रम में मंच संचालन जगदीश यादव के द्वारा किया गया तथा धन्यवाद डॉ नवीन यादव ने दिया।

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026