अहिंसा व मैत्री के प्रतिमूर्ति दलाई लामा का जन्मदिन धूमधाम से मनाया

जोधपुर,दलाई लामा का 87 वां जन्म दिन संत धाम में धूमधाम से मनाया गया। सचिव पुष्पा गहलोत ने बताया कि भारत तिब्बत मैत्री संघ की अध्यक्ष रेशम बाला ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए दलाई लामा के तस्वीर पर माल्यार्पण कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। सभी अतिथियों का स्वागत किया।

अहिंसा व मैत्री के प्रतिमूर्ति दलाई लामा का जन्मदिन धूमधाम से मनाया

अधिवक्ता संजीव व्यास ने बताया कि आज भी भारत तिब्बत का मित्र है। तिब्बत की आजादी ही भारत की सुरक्षा है। चीन द्वारा तिब्बतीयों पर हो रहे मानवाधिकारों का हनन गलत है।
संत के मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि सभी को साथ लेकर चलना और धर्म की रक्षा करना ही मानवता है। सत्य व प्रेम के मार्ग पर चलने वाले धर्म गुरु दलाई लामा से हम सब को प्रेरणा लेनी चाहिए क्षमा पुरोहित ने कहा कि चीन की नीति से तिब्बत की संस्कृति और भारत के पर्यावरण को बचाने की आवश्यकता है। सेवा कार्य सर्वोपरि है। इस अवसर पर सभी को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम संतों की प्रसादी के पश्चात सामूहिक भोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नीरमां गेंवा, चन्द्रामाधव, सुमित्रा चौधरी, शालिनी, प्रवीण बाला,अनिता, मोना नमिता, रचना, सुषमा, अक्षिता, मैंना व्यास, अंकित,अंतिम रामदेव,घनश्याम, सुनिल,महेन्द्र आसोपा,आनंद व्यास, महेश जोशी और अन्य लोग मौजूद थे।

अहिंसा व मैत्री के प्रतिमूर्ति दलाई लामा का जन्मदिन धूमधाम से मनाया

मैक्लोडगंज में मनाया दलाई लामा ने जन्मदिन

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के धर्मशाला स्थित मैक्लोडगंज में दलाई लामा ने अपना 87वां जन्मदिन मनाया। कोरोना के कारण दो वर्ष के बाद उन्होंने अपना जन्मदिन लोगों के साथ मनाया। मैक्लोडगंज स्थित बौद्ध मंदिर में पूजा-अर्चना की गई। हालीवुड अभिनेता रिचर्ड गेर, वन मंत्री राकेश पठानिया और निर्वासित तिब्बत सरकार के प्रधानमंत्री पेंपा सेरिंग ने केक काट कर उनकी लंबी आयु की प्रार्थना कर शुभकामनाएं दीं।मुख्य बौद्ध मंदिर में अनुयायियों और प्रशंसकों ने तिब्बत,नेपाल, लद्दाख व गद्दी वेशभूषा में नृत्य किया व एंचली गाकर गद्दी नाटी प्रस्तुत की गई।

प्रधानमंत्री ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर दलाईलामा को जन्मदिन की बधाई दी। इसके अलावा दुनियां की कई बड़ी हस्तियों,बौद्ध धर्म के संतों ने तिब्बत के धर्मगुरु दलाईलामा को उनके 87वें जन्मदिन पर बधाई दी।
हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वर्चुअल बधाई संदेश भेजा। खराब मौसम के कारण मुख्यमंत्री कार्यक्रम में नही पहुंच पाए थे। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर,सर्वानंद सोनोवाल, किरण रिजिजू सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने दलाई लामा को जन्मदिन का बधाई संदेश भेजा।

दलाईलामा संग्रहालय का लोकार्पण

इस अवसर पर मैक्लोडगंज में दलाई लामा संग्रहालय व अभिलेखागार का लोकार्पण दलाईलामा ने किया। संग्रहालय में दलाईलामा से जुड़ी प्राचीन तस्वीरें, ग्रंथ,प्रशस्ति पत्र, पुरस्कार और अन्य दुर्लभ वस्तुएं देखने को मिलेंगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews