पूर्व उपराष्ट्रपति स्व.भैरोसिंह शेखावत की जयंती मनाई
जोधपुर, पूर्व उपराष्ट्रपति एवं राज्य के तीन बार मुख्यमंत्री रहे भैरोसिंह शेखावत की जयंती जिलाध्यक्ष देवेन्द्र जोशी के नेतृत्व में सरदारपुरा स्थित भाजपा प्रधान कार्यालय में मनायी गई। इस दौरान जिलाध्यक्ष जोशी ने शेखावत के जीवन पर प्रकाश डाला एवं उनके द्वारा राज्य के हित में किये गये कार्यो को बताया। शेखावत को सच्चा समाजसेवी एवं हरदिल अजीत राजनेता बताते हुए कहा कि शेखावत अंत्योदय योजना के जनक थे, उनके द्वारा अन्तयोदय जैसी योजना को लागू करवाना ही उनकी गरीबों के बारे में सोच का परिणाम रही।
उन्हें गरीबों का मसीहा बताया। वे हमेशा राजनीति में सुचिता के पक्षघर रहे और सदा सिद्धान्तों की राजनीति की। उन्होंने उनके आदर्शो को जीवन में अपनाने का आह्वान किया। भाजपा संभाग मीडिया प्रभारी जगदीश धाणदिया ने बताया कि इस दौरान महापौर वनिता सेठ, जिला महामंत्री महेन्द्र मेघवाल, डा. करणीसिंह खींची, विजय राजोरिया, जगदीश धाणदिया,अचल सिंह मेड़तिया, विकास चाण्डा, गजेन्द्र मेवाड़ा, अब्दुल रशीद अब्बासी, सुरेश तेजी, रफीक लोहार, दिनेश चौधरी, संदीप हर्ष मौजुद थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews