नए साल का जश्र हनुमान चालीसा के साथ मनाया
जोधपुर,शहर में माहेश्वरी महिला संगठन (पूर्व) की ओर से नए साल का जश्न हनुमान चालीसा का पाठ कर मनाया जा रहा है। इस पहल पर महिला संगठन से जुड़ी सदस्यों ने कहा कि बच्चों में संस्कारों का पाठ पढ़ाने और हिंदू संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह पाठ किया गया है।
शहर के मंडोर रोड स्थित खेतानाड़ी के राम हनुमान मंदिर में संगठन से जुड़ी 200 महिलाओं ने सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया। महिला संगठन अध्यक्ष सुशीला बजाज ने बताया कि आज हमारी हिंदू संस्कृति को जागृत करना बेहद जरूरी है। देश में इन दिनों पाश्चात्य संस्कृति का चलन बढ़ रहा है।
ये भी पढ़ें- मरूधरा ग्रामीण बैंक भवन में लगी भीषण आग,पांच लोगों को रेस्क्यू कर निकाला
हम हमारी जड़ों को भूलकर विदेश की संस्कृति अपना रहे हैं।उन्होंने कहा हमारी हिंदू संस्कृति का गौरवमयी इतिहास रहा है। इस संस्कृति के लिए हमारे पुरखों ने बलिदान दिया है। आने वाली पीढिय़ों को भी हमारी संस्कृति के बारे में रुबरू करवाने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया गया है।
संगठन की ओर से महिलाओं ने शनिवार दोपहर 12 बजे से हनुमान चालीसा का पाठ करना शुरू किया। उन्होंने कहा कि पाठ देर रात तक चलेगा। नए साल का स्वागत भी भगवान के जयघोष के साथ किया जाएगा। महिलाओं ने कहा कि हमारा विश्वास है कि भगवान हनुमान नए साल में संकटों से हमारी रक्षा करेंगे। देश में खुशहाली आएगी और हमारा देश विश्व पटल पर आगे बढ़ेगा।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews