गृह रक्षा विभाग का 60 वां स्थापना दिवस मनाया
जोधपुर,गृह रक्षा विभाग का 60 वां स्थापना दिवस मंगलवार को गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र जोधपुर में मनाया गया। गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र जोधपुर के समादेष्टा महेन्द्र सिंह ने बताया कि गृह रक्षा स्वयं सेवकों की एक प्लाटून एवं महिला स्वंय सेविकाओं की एक प्लाटून परेड के लिए उपस्थित हुई। प्रातः 8.15 बजे ध्वजारोहण किया गया एवं सलामी दी गई।
ये भी पढ़ें- सेना भर्ती रैली में मंगलवार को 2350 अभ्यर्थियों ने लिया भाग
समारोह में राज्य स्तरीय गैर सरकारी सदस्य जेल विकास बोर्ड राजस्थान सरकार एडवोकेट गीता बरबड़ मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित थीं। कार्यक्रम में राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री,गृह मंत्री,मुख्यमंत्री राजस्थान एवं गृह रक्षा राज्य मंत्री द्वारा प्राप्त संदेशों को समादेष्टा महेन्द्र सिंह द्वारा पढ़कर स्वंयसेवकों को सुनाया गया तथा मुख्य अतिथि व समादेष्टा द्वारा विचार व्यक्त किये गए। इस अवसर पर ड्यूटी एवं प्रशिक्षण में सराहनीय योगदान देने वाले स्थाई स्टॉफ एवं स्वयंसेवकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews