2350-candidates-participated-in-the-army-recruitment-rally-on-tuesday

सेना भर्ती रैली में मंगलवार को 2350 अभ्यर्थियों ने लिया भाग

सेना भर्ती रैली में मंगलवार को 2350 अभ्यर्थियों ने लिया भाग

बुधवार को होने वाली भर्ती के लिए 4500 अभ्यर्थियों को जारी किए प्रवेश पत्र

जोधपुर,सेना भर्ती कार्यालय,जोधपुर द्वारा राजकीय शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय में चल रही सेना भर्ती में मंगलवार को 2350 अभ्यर्थियों ने दौड़ में भाग लिया। सेना भर्ती कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार मंगलवार को अग्निवीर सामान्य पद के लिए नागौर जिले की नावाँ तहसील तथा जोधपुर जिले की लोहावट, फलोदी और लूणी तहसील के कुल 2350 अभ्यर्थियों ने दौड़ में भाग लिया।

ये भी पढ़ें- राजस्थान के भूपेंद्र प्रताप सिंह को मिस्टर इंडिया का टाइटल

सेना भर्ती के अन्तर्गत बुधवार 7 दिसम्बर को अग्निवीर सामान्य पद के लिए नागौर जिले की लाडनूं और जायल तहसील तथा जोधपुर जिले की पीपाड़ सिटी तहसील के 4500 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं। सेना भर्ती के दौरान नागरिक प्रशासन और सेना ने मिलकर समुचित व्यापक प्रबंध सुनिश्चित किए हैं तथा भर्ती में आने वाले अभ्यर्थियों के लिए रैनबसेरा,खाने की सुविधा,मेडिकल सुविधा आदि का सुचारू प्रबंध किया गया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts