उत्तर प्रदेश से लाई गई पिस्टलों को बेचने की फिराक में पकड़ा, दो पिस्टल जब्त

पूर्व में बेची गई पिस्टल के साथ पकड़े गए युवक से हुआ खुलासा

जोधपुर, शहर की शास्त्रीनगर पुलिस ने आईटीआई कैंपस के समीप काजरी रोड पर एक युवक दो पिस्टलों के साथ पकड़ा गया। यह पिस्टलें उत्तरप्रदेश के हाथरस से लाना सामने आया है। आरोपी ने एक पिस्टल कुछ रोज पहले बेची थी। पुलिस ने पूर्व में पकड़े गए अभियुक्त से पूछताछ के बाद सप्लायर को अब गिरफ्तार कर लिया। उससे अन्य जानकारी जुटाने का प्रयास जारी है। एसीपी पश्चिम नूर मोहम्मद ने बताया कि शास्त्रीनगर पुलिस ने चार दिन पहले लख सिंह से एक पिस्टल बरामद की थी। तब पूछताछ में एक युवक का नाम बताया था। इस पर उस युवक की तलाश की गई।

थानाधिकारी जोगेंद्र सिंह के सुपरविजन में गठित टीम ने रात को आईटीआई कैंपस काजरी रोड पर युवक पीपाड़ के खेडीसालवां स्थित सालवीनाडी हाल महामंदिर बीजेएस आरटीओ के पीछे राम नगर निवासी अजय सोऊ पुत्र हड़मानराम विश्रोई को पकड़ा। तलाशी लिए जाने पर उसके पास से दो पिस्टलें जब्त की गई। पूछताछ में अजय ने बताया कि उसने एक पिस्टल लखसिंह को 55 हजार में बेची थी। दो पिस्टलें वह बेचने की फिराक में था। थानाधिकारी जोगेंद्र सिंह ने बताया कि अब तक पूछताछ में तीन पिस्टलें लाना ही बताया है। अन्य जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है। पूर्व में अवैध पिस्टल के साथ पकड़ा गया लखसिंह अभी पुलिस अभिरक्षा में चल रहा है। अब पकड़ा गया आरोपी अजय सोऊ 12वीं तक पढ़ा लिखा है। यहां महामंदिर बीजेएस में भी उसका मकान है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews