केबिन में अवैध शराब बेचते पकड़ा

जोधपुर, शहर की माता का थान पुलिस ने भदवासिया 80 फीट रोड पर एक केबिन में अवैध रूप से शराब बेचने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर शराब और बीयर की बोतलें जब्त की। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम में केस बनाया गया। थानाधिकारी निशा भटनागर ने बताया कि मुखबिरी सूचना मिली कि भदवासिया 80 फीट रोड पर एक लोहे का केबिन बना है। जिसमें एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेचता है। इस पर पुलिस की टीम ने दबिश दी। केबिन से पुलिस ने 465 पव्वे, 49 बीयर की बोतलों के साथ की तीन हजार से ज्यादा रूपए बरामद कर आरोपी बरबटा खिंवसर निवासी प्रेमाराम पुत्र उगमाराम नायक को गिरफ्तार किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews