जोधपुर, नेहरू युवा केन्द्र संगठन को राष्ट्रीय जल मिशन, जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा कैच द रेन जल शक्ति 2.0 कार्यक्रम में युवा सहभागिता हेतु जिम्मेदारी दी गई है।
नेहरू युवा केन्द्र जोधपुर के जिला युवा अधिकारी राजेश चौधरी ने बताया कि इस कार्यक्रम के प्रथम चरण के तहत प्रत्येक जिले के 50 गांवों को सम्मिलित किया जाएगा। जल संरक्षण को जन आंदोलन बनाने हेतु इस मुहिम को प्रारंभ किया गया है जिसमें ग्रामीण युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। चौधरी ने बताया कि इस मुहिम के तहत जल संरक्षण को प्रभावी बनाने के लिए परिवेश निर्माण गतिविधियां ईबैनर, ईपोस्टर, दीवारों पर नारा लेखन, प्रश्नोत्तरी, नुक्कड़ नाटक, वर्चुअल जल संवाद, रैली व आईईसी सामग्री वितरण आदि प्रथम चरण में आयोजित कर ग्रामीणजनों को रैन वॉटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर बनाने व पारंपरिक जल स्त्रोतों को सहेजने हेतु प्रेरित किया जायेगा। ये गतिविधियां 31 मार्च तक नियमित तौर पर आयोजित की जायेगी। प्रत्येक एनवाईवी को दस गांवों में इस मुहिम को प्रभावी बनाने की जिम्मेदारी दी गई है। इस कैम्पेन का शुभारंभ अपर जिला कलक्टर शहर प्रथम रामचन्द्र गरवा द्वारा जल संरक्षण के बैनर व स्टीकर विमोचन के साथ हुआ। इस मौके पर गरवा ने बताया कि जल के पारंपरिक स्त्रोतों में पानी सहेजकर जल संकट की समस्या से बचा जा सकता है। अन्य जगहों से पानी लाने के जतन करने से अच्छा है यदि हम बारिश के पानी को ही स्वयं के स्तर पर सही तरह से सहेज सकें। युवाओं की सहभागिता से ये जनआंदोलन निश्चित तौर पर क्रांतिकारी परिणाम देगा।