पब्लिक पार्क शिव मंदिर के दानपेटी से नगदी चोरी

जोधपुर(डीडीन्यूज),पब्लिक पार्क शिव मंदिर के दानपेटी से नगदी चोरी।शहर के उम्मेद उद्यान पब्लिक पार्क में स्थित महादेव मंदिर में गुजरी रात सैंध लगाकर अज्ञात चोर दानपेटी से नगदी चोरी कर ले गए। चोरों से संख्या दो के आसपास बताई जाती है। उदयमंदिर थाने में पुजारी की तरफ से केस दर्ज कराया गया है।

युवक ने फंदा लगाकर दी जान, कीटनाशक से एक की मौत

उदयमंदिर पुलिस ने बताया कि मूलत: उड़ीसा के गंजम हाल महादेव मंदिर उम्मेद उद्यान पब्लिक पार्क के पुजारी बाबूलाल प्रधान ने चोरी की रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि 15-16 की रात में अज्ञात चोर मंदिर में प्रवेश कर दानपेटी से नगदी चोरी कर ले गए। पुलिस ने घटना को लेकर मौका मुआयना किया। चोरों की पहचान के साथ तलाश की जा रही है।