दुकान और मकान से तीन लाख की नगदी और सामान चोरी

जोधपुर(डीडीन्यूज),दुकान और मकान से तीन लाख की नगदी और सामान चोरी। शहर के अंदरूनी क्षेत्र मिर्ची बाजार में एक दुकान में चोरी हो गई। चोर दुकान से नगदी के साथ कुछ सामान ले गए। दूसरी तरफ धवा में एक मकान में चोरी हुई जहां से नगदी के साथ चांदी के आभूषण चोर ले गए। पुलिस ने चोरी के प्रकरण दर्ज कर अब जांच आरंभ की है।

सदर बाजार पुलिस ने बताया कि शांतिनाथ नगर डउकिया अस्पताल के पीछे रहने वाले कमल मूंदड़ा पुत्र देवीलाल ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसकी एक दुकान मिर्ची बाजार मूलजी होटल के सामने है। 25 अगस्त की रात आठ बजे वह दुकन मंगल कर घर चला गया था। 26 की सुबह लौटा तो ताले टूटे मिले।अज्ञात चोर दुकान के गल्ले से ढाई लाख रूपए की नगदी के साथ साढ़े चार हजार रूपए के सिक्के पार कर गए। सदर बाजार पुलिस जांच में जुटी है।

वांटेड को पकड़ने गई पुलिस से अभद्र व्यवहार,आरोपी भागा

दूसरी तरफ झंवर पुलिस के अनुसार धवा निवासी भबूताराम पुत्र फंगाराम विश्रोई के दो बेटे है जोकि साउथ में रहते है। यहां वह अपने पत्नी के साथ रहते हैं। उसके घर से चोर 50 हजार की नगदी के साथ 10-15 तोला चांदी के जेवरात चोरी कर गए। वक्त घटना दंपत्ती खेत पर कृषि कार्य के लिए गया हुआ था। घर भी झाडिय़ों के ओटे में आया है। जांच की जा रही है।