विद्युत ट्रांसफार्मर और केबल चोरी के प्रकरण दर्ज

जोधपुर,(डीडीन्यूज)।विद्युत ट्रांसफार्मर और केबल चोरी के प्रकरण दर्ज। शहर के लूणी पुलिस थाना क्षेत्र में दो जगहों से चोरों ने विद्युत ट्रांसफार्मर और केबल को चुराया। लूणी में दो प्रकरण दर्ज कराए गए हैं।

इसे भी पढ़िए – माइनर एक्ट में कार्रवाई जुआरियों की धरपकड़

लूणी पुलिस ने बताया कि धुंधाड़ा में तैनात सहायक अभियंता राजेश पुरोहित की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें पुलिस को बताया कि 11 से 16 जनवरी के बीच में पीपरली गांव में लगा बिजली का ट्रांसफार्मर किसी शख्स द्वारा चोरी कर लिया गया।

राकेश कुमार ने पुलिस को बताया कि 1 जनवरी से 16 दिसंबर के बीच में लूणी क्षेत्र से अज्ञात चोर विद्युत केबल्स चोरी कर ले गए।