Doordrishti News Logo

कार और दुपहिया वाहन चोरी के प्रकरण दर्ज

जोधपुर,(डीडी न्यूज)। कार और दुपहिया वाहन चोरी के प्रकरण दर्ज। शहर में अलग अलग स्थानों से कार और दुपहिया वाहन चोरी हो गए। इस बारे में संबंधित थानों में मामले दर्ज कराए गए।

इसे भी देखें – अवैध शराब के साथ चार लोग गिरफ्तार

लूणी थाने में दी रिपोर्ट में कांकाणी निवासी सोहनलाल पुत्र सुखाराम विश्नोई ने पुलिस को बताया कि 9 फरवरी को उसके घर के बाहर से उसकी एसयूवी चोरी कर ले गया। कार का पता नहीं लगा है।

चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड थाने में दी रिपोर्ट में लूणी के उत्तेसर हाल तिलाराम जाट के मकान में प्रभु पाश्र्वनाथ नगर निवासी नरेश कुमार पुत्र मंगाराम जाट ने पुलिस को बताया कि 9 फरवरी की शाम के समय गायत्री नगर जनता वाइन के आगे खड़ी की उसकी बाइक को अज्ञात वाहन चोर चुराकर ले गया।