जोधपुर, एयरलाइंस से बिना कोविड टेस्ट कराये चैन्नई से जोधपुर आए एक यात्री ने एयरपोर्ट पर तैनात लैब टेक्नीशियन को कोविड जांच से इंकार किए जाने के साथ आनाकानी करने लगा। फिर नहीं मानने के साथ ही अभद्र व्यवहार करने लगा। अब इस यात्री के खिलाफ कोरोना महामारी और राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज हुआ है।

रातानाडा पुलिस ने बताया कि एयरपोर्ट पर तैनात लैब टेक्निशियन भोमाराम जाट की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि 2 अप्रैल को वह एयरपोर्ट पर तैनात था। तब फ्लाइट में मद्रास जोधपुर के राजीव गांधी नगर निवासी भरत कुमार वैष्णव आया था। एयरपोर्ट से बाहर आने पर उससे कोविड टेस्ट रिपोर्ट मांगी गई जो कि उसके पास नहीं थी। इस पर उसको कोविड टेस्ट कराने को कहा गया। मगर वो नहीं माना और अभद्र व्यवहार करने लगा। पुलिस ने अब जांच आरंभ की है।