मारपीट के प्रकरण दर्ज
जोधपुर,मारपीट के प्रकरण दर्ज। शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मारपीट करने और धमकी दिए जाने के प्रकरण पुलिस में दर्ज हुए हैं।राजीव गांधी नगर थाना पुलिस ने बताया कि राजवा निवासी खुशालराम पुत्र पदमाराम गवारिया ने रिपोर्ट दी।
यह भी पढ़ें – बालसमंद पत्थर की खान में डूबने से युवक की मौत
रिपोर्ट में बताया कि 12 दिसंबर की शाम के समय करनाराम ने उस पर लाठी से हमला कर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकिया दी।
इसी प्रकार नागौरी गेट थाने में दी रिपोर्ट में तिलक नगर वाल्मिकी बस्ती निवासी महेश कृष्ण पुत्र राधाकृष्ण वाल्मिकी ने पुलिस को बताया कि 15 दिसंबर की रात्रि के समय रामनारायण उसकी पत्नी सरिता,मोहित,मनीष,पूसिया भावना आदि ने विवाद के चलते मारपीट की।
दूसरी तरफ क्रॉस केस दर्ज कराते हुए पूनम ने पुलिस को बताया कि महेश,राजबाला,पृथ्वी कृष्ण,समीत, राजवीर,सोनिया आदि ने रास्ता रोककर मारपीट की और पत्थर बाजी करके दहशत फैलायी।