मामले का खुलासा, नाबालिग निरूद्ध

  • एक साथ दो एटीएम लूट का प्रयास
  • पिता के कहने पर पड़ौसी से स्कार्पियो मांग कर लाया
  • पिता भी वारदात में शरीक

जोधपुर, शहर में कुड़ी थाना क्षेत्र में एक ही रात 30 जनवरी को दो एटीएम लूटने के प्रयास में आरोपियों का पता लगाने में जुटी पुलिस को अहम सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इस मामले में प्रयुक्त एक स्कॉर्पियो को बरामद करने के साथ एक नाबालिग बालक को निरुद्ध किया है और दो आरोपियों की तलाश अभी जारी है। यह बालक अपने पिता के कहने पर पड़ोसी से स्कॉर्पियो मांग कर लाया था। इसके बाद पिता ने अपने साथियों के साथ एटीएम लूटने का प्रयास किया, लेकिन विफल रहा। मुख्य आरोपी मादक पदार्थों की तस्करी में पकड़ा जा चुका है और पैरोल पर बाहर आकर फरार चल रहा है।

एडीसीपी हरफूल सिंह ने बताया कि 30 जनवरी को कुड़ी भगतासनी थाना क्षेत्र में कुड़ी और झालामंड में दो एटीएम तोडऩे की कोशिश की गई। सीसीटीवी में एक स्कॉर्पियो में आए बदमाश बेल्ट लगाकर एटीएम उखाडऩे का प्रयास करते हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया और टीमों ने घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया है। एक नाबालिग को भी संरक्षण में लिया है। पूछताछ में सामने आया है कि यह नाबालिक पिता के कहने पर अपने पड़ोसी से स्कॉर्पियो मांग कर लाया था और उसके बाद उसके पिता और एक अन्य व्यक्ति ने मिलकर बाहर से बुलाए गए कुछ लोगों के साथ पूरी वारदात को अंजाम दिया।

बालक का पिता मुख्य आरोपी

एडीसीपी हरफूल सिंह ने बताया कि गुड़ा विश्नोइयान गांव निवासी इस बालक का पिता इस मामले में मुख्य आरोपी है। यह आरोपी एनडीपीएस एक्ट में पहले पकड़ा जा चुका है। पैरोल पर जेल से बाहर आने के बाद यह वापस लौटा नहीं और फरार हो गया। इसका साथी ओमाराम भी इस दौरान इसके साथ में था। उसके खिलाफ भी कुछ केस चल रहे हैं। पुलिस दोनों की तलाश कर रही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews