कपड़ों की गाठों के नीचे शराब के कार्टन,बीस लाख की शराब बरामद

  • ट्रांसपोर्ट कंपनी पर रेड
  • 138 कार्टन शराब जब्त
  • दो गिरफ्तार
  • ट्रक,दो पिकअप गाड़ियां जब्त
  • गुजरात भेजने की फिराक में थे

जोधपुर,(डीडी न्यूज)। कपड़ों की गाठों के नीचे शराब के कार्टन,बीस लाख की शराब बरामद। शहर की बासनी पुलिस ने एक ट्रांसपोर्ट कंपनी पर रेड देकर वहां कपड़ों की गांठों के नीचे रखी अवैध शराब बरामद किया है। पुलिस ने मौके से 138 कार्टन अवैध शराब जब्त करने के साथ एक ट्रक और दो पिकअप गाडिय़ों को जब्त किया है। दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर अब शराब सप्लायरों के बारे में पता लगाया जा रहा है।

इसे भी देखिए – महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन भगत की कोठी से आज होगी रवाना

थानाधिकारी नितिन दवे ने बताया कि थाने के हैडकांस्टेबल कमलेश का मुखबिरी सूचना मिली कि बासनी गली नंबर 6 स्थित आशा कार्गों ट्रांसपोर्ट कंपनी से एक ट्रक में लादी गई कपड़ों की गांठों के नीचे अवैध शराब भरी जा रही है जो गुजराज भेजने की फिराक में है। इस पर पुलिस की टीम का गठन करते हुए थानाधिकारी आदि वहां पहुंचे।

पुलिस ने मौके पर एक ट्रक और लोडिंग पिकअप को चैक किया। तब एक लोडिंग पिकअप में कपड़ों की गांठों के नीचे अवैध शराब मिली। बाद में ट्रक की तलाशी में भी अवैध शराब के कार्टन मिले। पुलिस ने मौके से 138 कार्टन अवैध शराब को जब्त करते हुए दो आरोपियों बालेसर दुर्गावता निवासी सुरेश पुत्र राजेंद्र वैष्णव एवं बूडियों की बासनी लवेरा बावड़ी निवासी खेराजराम पुत्र चेतनराम जाट को गिरफ्तार किया।

थानाधिकारी नितिन दवे ने बताया कि बरामद शराब की अनुमानित कीमत 20 लाख रुपए है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से पुलिस अभिरक्षा में भेज दिया गया। यह लोग शराब कब और कहां से लेकर आए इस बारे में पता लगाया जा रहा है। इनका सप्लायर कौन पता किया जा रहा है।

पुलिस टीम में यह भी रहे शामिल 
कार्रवाई में एसआई सुरेश कुमार, हैडकांस्टेबल रामलाल,कांस्टेबल धर्मेंद्र,सुरेश,गोविंद,महिला कांस्टेबल पारू एवं रामचंद्र शामिल थे।