जोधपुर, शहर में सक्रिय वाहन चोर अब रोजाना गाडिय़ां पार करने में लगे हैं। अलग-अलग थाना क्षेत्रों से करीबन आधा दर्जन दुपहिया वाहन चोरी हुए हैं। देवनगर पुलिस ने बताया कि चौखा निवासी चम्पालाल पुत्र मोहनलाल की बाइक शांतिप्रिय नगर से चोरी हो गई। वह एक अस्पताल में आया था।

प्रतापनगर पुलिस ने बताया कि उम्मेद चौक पुरबियों का बास निवासी प्रीति पत्नी प्रवीण ने रिपोर्ट दी। इसके अनुसार 11 जून की सुबह के समय वह पंजाब नेशनल बैंक पांचवी रोड शाखा पर आई। जहां से उसकी गाड़ी चोरी हो गई। इधर सरदारपुरा थाने में दी रिपोर्ट में हनुमान चौक नागौरी गेट अन्दर रहने वाले अशोक पुत्र रामप्रताप की गाड़ी जालेारी गेट क्षेत्र से चोरी हो गई। जबकि कुड़ी भगतासनी हाऊसिंग बोर्ड निवासी अनोप सिंह पुत्र भंवर सिंह राव की बाइक घर के बाहर से चोरी हो गई।

>>>चोरी का खुलासा,दो आरोपी गिरफ्तार