आपसी विवाद में कार में तोड़फोड़ पीड़ित से मारपीट

जोधपुर(डीडीन्यूज),आपसी विवाद में कार में तोड़फोड़ पीड़ित से मारपीट। शहर के निकट जाजीवाला धोरा के पास में कुछ लोगों ने एक व्यक्ति की कार को रुकवा कर हमला किया। कार को आगे पीछे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त करने के साथ मालिक के साथ मारपीट की। पीडि़त ने इस बारे में बनाड़ थाने में रिपोर्ट दी है।

यह भी पढ़िए – शिकायत पर पहुंचे डिस्कॉम हैल्पर से मारपीट,दस्तावेज फाड़े

विश्नोईयों की ढाणी बनाड़ निवासी राकेश पुत्र मोहनलाल विश्रोई ने रिपोर्ट दी कि वह शनिवार की रात अपनी स्वीफ्ट कार लेकर जाजीवाल धोरा से निकल रहा था। तब गौतम, अशोक,सुनील, महावीर,प्रकाश एवं दस बारह लोगों ने उसकी कार को रुकवाया और हमला किया।

इन लोगों ने उसकी कार को आगे पीछे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर डाला। उसके साथ भी मारपीट की गई। पुलिस ने आरंभिक पड़ताल में बताया कि इनके बीच में आपसी विवाद है,जिसके चलते यह हमला किया गया है। फिलहाल मामले में आरोपी गिरफ्तार नहीं है।