दो भागने में हुए सफल, तलाश जारी, कांस्टेबल की सजगता ने पाया ईनाम
जोधपुर, शहर के निकटवर्ती कुड़ी भगतासनी सेक्टर 2 में बुधवार की रात को एक स्वीफ्ट डिजाइर कार चोरी हो गई। कार को ले जाने वाले पुलिस की सजगता से नहीं बच सके। दो को पुलिस ने पकड़ा और दो लोग भागने में सफल हो गए। पकड़े गए वाहन चोरों से पुलिस अब पूछताछ कर बड़े गिरोह का खुलासा करने के साथ ही कई और चार पहिया वाहन बरामद कर सकती है। पकड़े गए शातिर वाहन चोर बाड़मेर के रहने है। इस घटना में यातायात पुलिस के एक कांस्टेबल प्रेमाराम की सजगता काम आई। इसके लिए पुलिस आयुक्त ने उसे रिवार्ड देकर सम्मानित भी किया। पुलिस उपायुक्त पश्चिम आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि कुड़ी सेक्टर दो में रहने वाले अजय शर्मा पुत्र मदनलाल की रात को एक स्वीफ्ट डिजाइर कार चोरी हो गई। रात को ही कांस्टेबल प्रेमाराम शास्त्रीनगर नाके पर नाकाबंदी ड्यूटी कर घर लौट रहा था। तब कुड़ी भगतासनी क्षेत्र में मारवाड़ स्वीट होम के पास 02-03 संदिग्ध व्यक्ति को देख कर तस्दीक करने का प्रयास करने पर वहां खड़ी स्वीफ्ट डिजायर कार को छोड़ कर वहां से पैदल भागने का प्रयास किया। कानिस्टेबल प्रेमाराम द्वारा उनका पीछा करने पर वे गुजरात नंबर की कार में सवार होकर फरार हो गए। कांस्टेबल ने सजगता एवं सतर्कता का परिचय देते हुए तत्काल पुलिस नियंत्रण कक्ष को इसकी सूचना दी तथा उनके भागने के रूट से अवगत कराया। वह खुद कुड़ी भगतासनी थाना की मोबाइल के आने तक वह स्वयं उस स्वीफ्ट डिजाइर कार के पास खड़ा रहा। कांस्टेबल प्रेमाराम की इस सजगतापूर्ण दी गई सूचना पर पुलिस नियंत्रण कक्ष द्वारा नाकाबंदी करवाई गई। बाद मेें पुलिस ने दो युवकों को दस्तयाब कर लिया।
बोरानाडा थानाधिकारी भी थे गश्त पर
सूचना मिलने के साथ बोरानाडा थानाधिकारी किशनलाल विश्रोई जोकि खुद भी रात्रिकालीन गश्त पर थे और वहां पहुंचे। इस बीच कुड़ी थाना पुलिस भी वहां पहुंची। कुड़ी थानाधिकारी जुल्फिकार अली ने बताया कि घटना के संबंध में स्वीफ्ट डिजाइर कार के मालिक अजय शर्मा की तरफ से कार चोरी की रिपोर्ट दी गई। पुलिस ने कार चुराने के आरोप में बाड़मेर के गिड़ा निवासी प्रताप चौधरी पुत्र नाथूराम जाट और गिड़ा के ही टिकमसिंह पुत्र गैनाराम जाट को गिरफ्तार कर लिया गया। इन्होंने अपने दो और साथियों के बारे में जानकारी दी है। जिनकी तलाश की जा रही है।
मास्टर की लगाकर उड़ाई कार
थानाधिकारी के अनुसार इन लोगों के पास में मास्टर की होती है। जिससे ये लोग कारों को उड़ाते है। कोई बड़ा गिरोह होने का अंदेशा है इस बारे में जल्द ही बड़ा खुलासा किया जा सकता है। कई और लोगों के पकड़े जाने और कई और चार पहिया वाहन भी जब्त होने की संभावना बनी है।
कांस्टेबल प्रेमाराम को 21 सौ का रिवार्ड
कांस्टेबल प्रेमाराम की सजगता से शातिर वाहन चोर पकड़े गए। उसे प्रोत्साहित किए जाने को लेकर पुलिस आयुक्त ने उसे प्रशस्ति पत्र के साथ 21सौ रूपयों का रिवार्ड भी प्रदान किया है।
