कार लुटेरे ने पूर्वमंत्री अर्जुनसिंह की कार भी लूटी थी, पोते सहित कार ले गया था
पुलिस ने लिया तीन दिन की अभिरक्षा में
जोधपुर, शहर की बोरानाडा पुलिस ने कार लूट के मामले में लूणी थाने के हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। उसे आज कोर्ट में पेश कर तीन दिन की पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। उसने पूर्वमंत्री अर्जुनसिंह की कार की भी लूट की थी। कार में उनका पोता भी सवार था। पता लगने पर आरोपी उनके पोते का छोड़क़र कार ले भागा था। आरोपी के खिलाफ अब तक 18 प्रकरण सामने आ गए हैं।
बोरानाडा थानाधिकारी किशनलाल ने बताया कि आरोपी की पहचान शिवपाल सिंह के तौर पर हुई है। वह लूणी थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ लूट,अपहरण,अवैध हथियार और तस्करी के 18 मामले दर्ज हैं। जोधपुर के आशापूर्णा सिटी निवासी रवि शर्मा ने रविवार को पाल रोड पर शिवपाल को लिफ्ट दी थी। वह कार लूट कर ले गया। रवि ने थाने में मामला दर्ज करवाई। पुलिस ने 48 घंटे में ही लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को पाली से पकड़ा।
रविवार 13 फरवरी की रात लगभग 9 बजे पाल रोड पर रवि शर्मा पुत्र शैलेन्द्र की कार अंजान व्यक्ति ने लूट ली थी। रवि की बहन की कार खराब हो गई थी। आरोपी शिवपाल ने मदद की पेशकश की। उसने रवि की बहन से कार की चाबी मांगी। उसे चाबी नहीं दी तो आरोपी ने बोनट खोलकर कार को स्टार्ट कर दिया। तब रवि वहां पहुंचा तो अंजान शख्स को बहन की मदद करते देख उसे अच्छा आदमी समझा।
रवि ने अपनी कार में आरोपी शिवपाल को लिफ्ट दे दी। कुछ दूरी जाने पर शिवपाल ने कार रोकने को कहा और बहाने से रवि को कार के बाहर निकाल उसकी गाडी लूट कर फरार हो गया। रवि ने मामला दर्ज करवाया। लूणी थाना इंचार्ज देवीचन्द ढाका ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी शिवपाल को कार के साथ मण्डिया रोड पाली से दस्तयाब कर लिया। पुलिस आरोपी को थाना बोरानाडा लाई और उससे विस्तार से पूछताछ की। आरोपी ने लूट की वारदात करना स्वीकार किया। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूटी हुई कार बरामद की गई। थानाधिकारी किशनलाल के अनुसार आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर तीन दिन की अभिरक्षा में लिया गया है। उसने पूर्व मंत्री रानीवाड़ा विधायक अर्जुनसिंह की कार भी लूटी थी।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews