निजी बस की टक्कर से कार सवार घायल
बस के आगे पीछे लगे अलग-अलग नंबर प्लेट
जोधपुर,शहर के बाल समंद-नागौरी बेरा रोड पर रात में एक निजी बस चालक की लापरवाही से कार चालक चपेट में आ गया। हादसे में कार चालक काफी जख्मी हो गया। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया। हालत सामान्य बनी है। मगर सबसे बड़ी बात है कि जिस निजी बस से दुर्घटना हुई उसके आगे पीछे नंबर प्लेट्स भिन्न थी। पुलिस को भी इससे अवगत कराया गया है। ऐसे में आशंका जताई जाती है कि मार्ग पर चलने वाली कई बसें फर्जी तरीके से ऑपरेट हो रही हैं। आरटीओ अैर यातायात पुलिस को इसमें ध्यान देने की जरूरत है।
जानकारी के अनुसार लालसागर स्थित आदर्श नगर निवासी महिपाल देवड़ा पुत्र प्रताप सिंह देवड़ा रात को अपनी कार लेकर घर की तरफ जा रहा था। वह बाल समंद रोड से होते हुए नागौरी बेरा की तरफ निकला और मोड़ पर आई एक निजी बस ने उसकी कार को टक्कर मार दी। जिससे कार क्षतिग्रस्त होने के साथ उसमें बैठा महिपाल देवड़ा काफी चोटिल हो गया। पीछे परिचित गाड़ी पर आ रहे थे उन्होंने संभाला। बस का चालक उतर कर भाग गया। बस की एक नंबर टूट कर कार पर गिर गई। बाद में पता लगा कि इस बस के आगे पीछे लगी नंबर प्लेट्स भिन्न नंबरों की है।
घटना को लेकर महिपाल देवड़ा के बड़े भाई मनीष देवड़ा की तरफ से मंडोर थाने में इस बारे में मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने बस का जब्त कर लिया है। अग्रिम जांच की जा रही है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews
