ओमबन्ना के दर्शन कर लौट रही कार पलटी, एक की मौत

  • परिवार के तीन सदस्य घायल
  • बगैर पोस्टमार्टम शव परिजन को सौंपा

जोधपुर, शहर के निकट मोगड़ा पुल के समीप नील गाय को बचाने के प्रयास में एक कार पलटी खा गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि साथ में सवार परिवार के तीन सदस्य घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए एमडीएम और निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सभी लोग ओमबन्ना के दर्शन कर अपने घर की तरफ लौट रहे थे। परिजन के आग्रह पर पुलिस ने शव बगैर पोस्टमार्टम सौंप दिया। कुड़ी पुलिस ने इस बारे में जानकारी दी।

कुड़ी थाने के एएसआई मदनलाल ने बताया कि जालोर जिले के बागरा थानान्तर्गत मढग़ांव के रहने वाले परिवार के चार लोग ओमबन्ना के दर्शनार्थ अपनी आई-20 कार लेकर गए थे। यह लोग जब वापिसी कर रहे थे तब मोगड़ा पुल के समीप कार के सामने अचानक से नील गाय आ गई। हादसे में 22 साल के बागाराम पुत्र राणाराम भील की मौत हो गई। जबकि कार में सवार रामावतार पुत्र हरजीराम भील, 26 साल का मानाराम पुत्र हरजीराम एवं 19 साल का सांवलराम पुत्र नैनाराम भील घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए मथुरादास माथुर एवं निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। परिजन ने पुलिस में किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं चाही। इस पर शव बगैर पोस्टमार्टम कार्रवाई के सौंप दिया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews