कार चालक ने बाइक सवार दंपत्ति को पीछे से मारी टक्कर,महिला की मौत

जोधपुर(डीडीन्यूज),कार चालक ने बाइक सवार दंपत्ति को पीछे से मारी टक्कर,महिला की मौत। शहर के निकट बिरामी गांव के पास कार चालक ने बाइक सवार दंपत्ति को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में दंपत्ति बुरी तरह घायल हो गया। अस्पताल लाए जाने पर महिला को मृत बता दिया गया। पति को अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। इस बारे में डांगियावास थाने में कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है।

इसे भी पढ़ें – कब्बडी प्रतियोगिता के क्वाटर व सेमीफाईनल में हुए रोमांचक मुकाबले

हैडकांस्टेबल हरसुखराम ने बताया कि चौसीरा बेरा बिरामी निवासी राजूराम पुत्र भपाराम और उसकी पत्नी 38 वर्षीय कमली देवी बाइक से बिरामी गांव की तरफ आ रहे थे। तब बिरामी के पास में ही एक कार चालक ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में दोनों बाइक से उछल कर गिर गए। बाद में घायलावस्था में उन्हें उपचार के लिए एमडीएम अस्पताल लाया गया। जहां कमली को डॉक्टर ने मृत बता दिया।

राजूराम को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
कार नंबर के आधार पर अब चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। चालक फिलहाल गिरफ्तार नहीं हुआ है। पुलिस ने शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया।