जोधपुर,शहर के पाली रोड स्थित भगत की कोठी क्षेत्र के सुभाष कॉलोनी निवासी कन्या बाई(65) पत्नी भीखाराम सरगरा रविवार शाम छह बजे के आसपास घरेलू काम से अपने घर से बाहर निकली थी। महिला सड़क के किनारे चल रही थी तभी पीछे से स्विफ्ट कार तेजी से आई और महिला को चपेट में ले लिया। महिला का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। जहां सोमवार सुबह महिला को होश आया और स्वास्थ्य में सुधार है। पूरा हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार चालक की तलाश में जुटी है। मामले में एफआईआर दर्ज करवाई गई है।
ये भी पढ़े :- ग्राम पंचायतों के लिए 600 ऑक्सीमीटर आवंटित