अलग-अलग स्थानों से कार और बाइक चोरी

जोधपुर, शहर में अलग-अलग स्थानों से कार और बाइक चोरी हो गई।
शास्त्रीनगर पुलिस ने बताया कि ए सेक्टर निवासी जयंतीलाल पुत्र जेठमल सिंघवी ने रिपोर्ट दी। इसमें पुलिस को बताया कि 7 नवंबर को अज्ञात व्यक्ति उसके घर के बाहर खड़ी लग्जरी कार को चुराकर ले गया। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए कार चुराकर ले जाने के आरोप में बागोरिया माताजी के मंदिर के पास भोपालगढ निवासी मुराद खान पुत्र अब्बु खान को गिरफ्तार किया।

उदयमंदिर पुलिस ने बताया कि चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड निवासी रोहित माथुर पुत्र अरविंद माथुर ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसकी राय बहादुर बाजार में मोबाइल की शॉप है। जहां पर बाजार के बाहर खड़ी की उसकी बाइक को अज्ञात वाहन चोर चुराकर ले गया। इसी तरह बनाड़ थाने में दी रिपोर्ट में मूलत: सोयला हाल रामनर मंडोर क्षेत्र में रहने वाले रामनिवास पुत्र अर्जुनराम जाट ने पुलिस को बताया कि वह राजस्थान अस्पताल बनाड़ आया हुआ था। जहां पर खड़ी की उसकी बाइक को अज्ञात वाहन चोर चुराकर ले गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews