राशन दुकानों के लिए अभ्यर्थियों के चयन साक्षात्कार 28 से
जोधपुर, उचित मूल्य की दुकानों के लिए प्राप्त आवेदनों के पात्र अभ्यर्थियों के चयन के साक्षात्कार 28, 29 जून व 30 जून को होगा। जिला रसद अधिकारी (प्रथम) अनिल पंवार ने बताया कि उचित मूल्य की दुकानों के लिए प्राप्त आवेदनों के पात्र अभ्यर्थियों के चयन के लिए के लिए आवंटन सलाहकार समिति में सदस्यों द्वारा आवेदकों का साक्षात्कार कार्यालय जिला रसद अधिकारी (प्रथम), कलेक्टेऊट परिसर, पावटा में होगा।
उन्होंने बताया कि उजलिया के लिए साक्षात्कार 28 जून को प्रात: 11 बजे, मानसागर तहसील के लिए दोपहर 1 बजे तथा बाराखुर्द तहसील के लिए साक्षात्कार दोपहर 03 बजे होगा। इसी प्रकार 29 जून को तहसील बासनीडावरा के लिए दोपहर 11 बजे, तहसील हाणिया के लिए दोपहर 2 बजे, तहसील मगरा नगर के लिए दोपहर 4 बजे साक्षात्कार होगा तथा 30 जून को तहसील हनुमान सागर के लिए प्रात: 11 बजे, तहसील तापू के लिए दोपहर 12.30 बजे, तहसील लवेरा खुर्द के लिए दोपहर 1.30 बजे व तहसील डांवरा के लिए दोपहर 4.30 बजे साक्षात्कार होगा।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews