क्वार्टर में रहने वाले युवक ने लगाया फंदा

जोधपुर(डीडीन्यूज),क्वार्टर में रहने वाले युवक ने लगाया फंदा।शहर के रातानाडा स्थित हमीदबाग क्वार्टर में रहने वाले एक युवक ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। आत्म हत्या का कारण पता नहीं चल पाया। उसकी पत्नी ने रातानाडा थाने में मर्ग की रिपोर्ट दी।

बीएसएफ भर्ती दौड़ में गश खाकर गिरा अभ्यर्थी,अस्पताल में मौत

रातानाडा पुलिस ने बताया कि मूलत: तमिलनाडू हाल हमीद बाग क्वार्टर में रहने वाली सुनीता ने मर्ग में रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसके पति 37 वर्षीय कार्तिक देवत क्वार्टर में फंदा लगा कर जान दे दी। पता लगने पर उसे फंदे से उतार कर अस्पताल ले जाया गया,मगर डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया।