कैनरा बैंक मैनेजर,केशियर पर ग्राहक के सात लाख हड़पने का आरोप

जोधपुर,शहर के सूरसागर स्थित कैनरा बैंक शाखा के मैनेजर,कैशियर और एक अधिवक्ता के खिलाफ ग्राहक के सात लाख रूपए फर्जी तरीके से निकालने का आरोप लगा है। पीडि़त ने नामजद रिपोर्ट सूरसागर थाने मेें दी है। पुलिस ने धोखाधड़ी में प्रकरण दर्ज कर जांच आरंभ की है।

सूरसागर पुलिस ने बताया कि नागौरी गेट स्थित जूनी बागर रामद्वारा के पास में रहने वाले सेवानिवृत कर्मचारी रविराज पुत्र अन्नराज वाल्मिकी की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसका एक बैक खाता सूरसागर स्थित कैनरा बैंक शाखा में है। उसके खाते से यहां बैंक मैनेजर,केशियर और एक अधिवक्ता भगवान दायमा ने मिली भगत का धोखे से उसके सात लाख रूपए खाते से निकाल लिए। रूपए 25 जुलाई 22 से लेकर 12 अगस्त 22 के बीच निकाले गए। जब वह बैंक गया तो पता लगा कि उसके खाते में रूपए नहीं है। इस पर पीडि़त ने आरोप लगाते हुए तीनों के खिलाफ एफआईआर दी है।

घर से सामान चोरी

शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित शोभावतों की ढाणी शिवशक्ति नगर निवासी दिनेश पुत्र जगदीश कुमार जोशी ने पुलिस को दी रिपोर्ट मेें बताया कि अज्ञात चोर रात को उसके घर से सामान चोरी कर ले गए। जबकि सुरपुरा स्थित बेरा नारायण राम सागर निवासी संपत पुत्र सुखसिंह गहलोत ने मंडोर थाने में रिपोर्ट दी कि अज्ञात चोर उसके खेत में लगी सोलर प्लेंटे चोरी कर ले गए।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews