camps-will-be-held-on-monday-tuesday-in-various-gram-panchayats-and-urban-wards

विभिन्न ग्राम पंचायतों और नगरीय वार्डों में सोमवार-मंगलवार को होंगे शिविर

जोधपुर जिले में महंगाई राहत कैंप जारी

जोधपुर,जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों और नगरीय क्षेत्रों के विभिन्न वार्डों में 15 व 16 मई को मंहगाई राहत शिविर आयोजित होंगे। इन शिविरों का समय प्रातः 10 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा। सोमवार व मंगलवार को ब्लॉक आउ के गांव केरला में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र केरला में,ब्लॉक बाप के गांव सुरपुरा में गांव पंचायत सुरपुरा में तथा गांव मेहराम नगर में ग्राम पंचायत मेहराम नगर में,ब्लॉक बालेसर ब्लॉक के दुगर गांव में राजीव गांधी सेवा केन्द्र में,ब्लॉक बावड़ी में गांव लवेरा खुर्द में ग्राम पंचायत लवेरा खुर्द में तथा गांव कजनाउ कला में राजीव गांधी सेवा केन्द्र, कजनाउ कलां में, ब्लॉक बापिणी के गांव पुनासर में ग्राम पंचायत पुनासर में,ब्लॉक भोपालगढ के गांव कुड़ी में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुड़ी में शिविर आयोजित किए जाएंगे।

ये भी पढे- एनसीसी कैडेट्स ने रैली से दिया पर्यावरण जागरूकता का संदेश

इसी प्रकार ब्लॉक बिलाड़ा के सम्बाड़िया गांव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सम्बाडिया में, चामू ब्लॉक के देवातू गांव में राजकीय माध्यमिक विद्यालय देवातू में,देचू ब्लॉक के फतहगढ गांव में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र, फतहगढ में,धवा ब्लॉक के गांव हिंगोला में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,हिंगोला में,घंटियाली ब्लॉक में गांव घंटियाली में ग्राम पंचायत घंटियाली में तथा खाजुसर गावं में ग्राम पंचायत खाजुसर में,ब्लॉक लोहावट में गांव जम्भेश्वर नगर में भारत निमार्ण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में,लूणी ब्लॉक के खाराबेरा गांव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खाराबेरा पुरोहितान में,मण्डोर ब्लॉक के बुद्धनगर गांव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बुद्धनगर में, ब्लॉक ओसियां में किंजारी गांव में गांम पंचायत किंजारी में,फलौदी ब्लॉक के मोखेरी गांव में ग्राम पंचायत हैडक्वाटर मोखेरी तथा गांव एका भाटियांन में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एका भाटियानं में कैम्प आयोजित किए जाएंगे।

ये भी पढें- मदर्स डे पर पुलिस उपायुक्त ने माताओं का किया सम्मान

इसी तरह ब्लॉक पीपाड़ शहर में गांव जवासियां में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,जवासिया तथा गांव सिंधीपुरा में राजीव गांधी सेवा केन्द्र सिंधीपुरा में, सेखाला ब्लॉक के गांव जवाहर नगर में ग्राम पंचायत में तथा पंचायत समिति तिंवरी में मेलुंगा गांव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मेलुंगा में 15 व 16 मई को महंगाई राहत शिविर आयोजित किए जाएंगे।
जिले के नगरीय क्षेत्रों में नगर परिषद तथा विभिन्न नगरपालिका क्षेत्रों में भी 15 व 16 मई को मंहगाई राहत शिविर आयोजित किए जाएंगे।

नगरीय क्षेत्रों में आयोजित होंगे शिविर

नगर-निगम(उत्तर) के वार्ड संख्या 13,14,17 के लिए छोटी ईदगाह 5 वीं रोड,नगर पालिका बालेसर में वार्ड संख्या 8 के लिए ब्राह्मणों की ढाणी जूनावास स्कूल में 15 व 16 मई को शिविर आयोजित होंगे तथा नगर पालिका पीपाड़ शहर में वार्ड संख्या 10,11 के लिए सेठ रामरख मालानी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में, नगर पालिका बिलाड़ा में वार्ड संख्या 8 के लिए बेरा बालियावास में,नगर पालिका भोपालढ़ में वार्ड संख्या 8 के लिए राईका बाग कॉलोनी में 12 को शुरु मंहगाई राहत शिविर 15 मई को भी जारी रहेंगे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews