यूडी टैक्स नोटिस विवाद के निस्तारण के लिए लगेगा कैंप

जोधपुर,यूडी टैक्स नोटिस विवाद के निस्तारण के लिए लगेगा कैंप।सोजती गेट एवं नई सड़क के व्यापारियों को दिये गये बढ़े हुए यूडी टैक्स नोटिस विवाद के निस्तारण के लिए 10 एवं 11 जून को घण्टाघर चौक पर कैंप का आयोजन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें – काजरी गेट के सामने कट्टे में डोडा पोस्त ले जाते पकड़ा

जोधपुर नगर निगम उत्तर के उपायुक्त ने बताया कि नई सड़क एवं सोजती गेट के व्यापारियों को दिए गए 6 लाख 14 हजार के यूडी टैक्स नोटिस के संबंध में राजस्व अधिकारी एवं याशी कंपनी को यह निर्देश दिया गया कि आम जनता और व्यापारियों की सुविधा के लिए 10 एवं 11 जून को सोजती गेट, त्रिपोलिया बाजार, कन्दोई बाजार, माणक चौक, घास मंडी रोड, घण्टाघर,नई सड़क मार्केट, लखारा बाजार, कटला बाजार, पन्ना निवास, मोती चौक, सर्राफा बाजार, मिर्ची बाजार,मेहता मार्केट,मकराणा मोहल्ला,गाछा बाजार,पोकरण हवेली, घोड़ों का चौक, बाईजी तालाब क्षेत्र, सोनारों का बास व सम्पूर्ण भीतरी मोहल्ला क्षेत्र के लिये घण्टाघर चौक में क्लॉक टॉवर के पास यूडी टैक्स कैम्प का आयोजन किया जाएगा।

कैम्प में बकाया यूडी टैक्स जमा कराने,जिन प्रतिष्ठानों का यूडी टैक्स एसेसमेन्ट नहीं हो रखा है वे स्व कर निर्धारण फॉर्म के द्वारा एसेसमेन्ट करवाने तथा पहले से एसेसमेन्ट हो रखे करदाताओं को उनकी यूडी टैक्स बिल में आपत्ति के निस्तारण करा सकते हैं।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल किजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews