Doordrishti News Logo

जोधपुर, शहर के अंदर बर्फ फैक्ट्री के पास मेें एक शराब ठेके में युवक को बुलाकर मारपीट करने और नगदी छीन लेने का मामला पुलिस ने दर्ज किया है। मामला बंधक बनाने और लूट में दर्ज किया गया है। घटना अब पुलिस की तरफ से तफ्तीश की जा रही है। नागौरी गेट पुलिस ने बताया कि इस बारे में बागर स्कूल के पीछे किला रोड निवासी मनीष सोलंकी पुत्र जयनारायण सोलंकी ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि रात्रि के समय बर्फ की फैक्ट्री के पास स्थित शराब ठेके पर ईश्वर सिंह, छैल सिंह, जगदीश विश्नोई और उसके दो साथियों ने उसके भाई मोनू को फोन करके बुलाया। जहां बंधक बनाकर मारपीट की और जेब से रूपए निकाल लिए। बदमाशों की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़े – महिला के खाते से 40 हजार रुपए निकाले