एमबीएम यूनिवर्सिटी के कैडेट्स ने जीता स्वर्ण पदक

जोधपुर,एमबीएम यूनिवर्सिटी के कैडेट्स ने जीता स्वर्ण पदक। बेंगलुरु में आयोजित अखिल भारतीय वायु सैनिक कैम्प 2024 में एमबीएम यूनिवर्सिटी जोधपुर के 5 कैडेट्स ने 4 राज एयर स्क्वाड्रन एनसीसी का प्रतिनिधित्व करते हुए एयरो मॉडलिंग इवेंट में स्वर्ण पदक जीतकर विश्वविद्यालय और शहर का नाम रोशन किया है।

यह भी पढ़ें – प्राचार्य ने किया मेडिकल कालेज छात्रावासों का निरीक्षण

विश्वविद्यालय के जन संपर्क अधिकारी आर्किटेक्ट कमलेश कुम्हार ने बताया कि इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में कैडेट्स ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए न केवल स्वर्ण पदक जीता,बल्कि एनसीसी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया। उनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने कैडेट्स की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

एमबीएम यूनिवर्सिटी के केयर टेकिंग ऑफिसर (सीटीओ) प्रदीप कुमार के मार्गदर्शन में यह सफलता प्राप्त हुई। टीम के प्रमुख कैडेट वारंट ऑफिसर (CWO) राहुल माकवाना, कैडेट सार्जेंट जयवर्धन सिंह बलोत, कैडेट सार्जेंट मनीषा,कैडेट सार्जेंट निकिता यादव और कैडेट सार्जेंट रितुराज सिंह थे।

उनकी इस सफलता पर एमबीएम यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो अजय कुमार शर्मा ने सभी को बधाई दी और उनके उज्वल भविष्य की कामना की।