केबिनेट मंत्री शालेह मोहम्मद सड़क हादसे में बाल बाल बचे

जोधपुर, केबिनेट मंत्री मंत्री शालेह मोहम्मद शनिवार सुबह जोधपुर के पास एक सडक़ हादसे में बाल-बाल बच गए। जोधपुर से पोकरण जाते समय केरू गांव के करीब उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में उनके गनमैन व ड्राइवर को हल्की चोट आई। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और बाद में उन्हें दूसरी कार से पोकरण रवाना किया गया।

केबिनेट मंत्री शालेह मोहम्मद सड़क हादसे में बाल बा बचे

राजीव गांधी नगर पुलिस ने बताया कि शाले मोहम्मद आज सुबह अपनी कार में जोधपुर से पोकरण के लिए रवाना हुए। जोधपुर से करीब बीस किलो मीटर की दूरी पर केरू फांटे के समीप उनकी कार गलत दिशा से आ रहे घरेलू गैस सिलेंडर से लदे एक ट्रक से जा टकराई। गनीमत यह रही कि टक्कर आमने-सामने नहीं हुई। साइड से उनकी कार ट्रक से टकराई। इससे कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन अंदर बैठे शालेह मोहम्मद को कोई चोट नहीं लगी। उनका गनमैन व ड्राइवर अवश्य चोटिल हो गए। उनका वहीं प्राथमिक उपचार किया गया। थोड़ी देर में पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। हाथों हाथ दूसरी कार की व्यवस्था की गई और उन्हें पोकरण रवाना किया गया। शाले मोहम्मद ने बताया कि वे एकदम ठीक है। ट्रक ड्राइवर गलत दिशा से सडक़ पर आ गया था। इस कारण हादसा हो गया।

 

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews