70 लाख की धोखाधड़ी में वांछित कारोबारी पोलैंड से लौटते ही गिरफ्तार
इमीग्रेशन विभाग की मदद से मुंबई एयरपोर्ट पर पकड़ा
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),70 लाख की धोखाधड़ी में वांछित कारोबारी पोलैंड से लौटते ही गिरफ्तार। शहर की बासनी पुलिस ने करीब डेढ़ साल से धोखाधड़ी के मामले में वांछित एक कारोबारी को पोलैंड से लौटते ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपी हरीश लालवानी मूल रूप से मुंबई का रहने वाला है, जोधपुर की एक फर्म से 70 लाख रुपए के स्टील उत्पाद लेकर रकम हड़पने के बाद विदेश में छिपा हुआ था। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर लाखों के स्टील उत्पाद बरामद करने का प्रयास कर रही है।
दीपावली पर सिर्फ ग्रीन आतिशबाजी की अनुमति
पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश व डीसीपी पश्चिम विनीत कुमार बंसल के निर्देश पर थानाधिकारी नितिन दवे की देखरेख में गठित टीम ने इमीग्रेशन विभाग की सहायता से आरोपी को छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट मुंबई से दस्तयाब किया।
ट्रेडिंग का झांसा देकर संपर्क किया
पुलिस ने बताया कि वर्ष 2020 में जोधपुर के उद्योग नगर स्थित रिषभ मेटल्स के प्रोप्राइटर रोहित जैन से आरोपी हरीश लालवानी ने पोलैंड में उत्पादों की ट्रेडिंग का झांसा देकर संपर्क किया था। जैन ने करीब 70 लाख के स्टील इलेक्ट्रिक उत्पाद पोलैंड भेजे,लेकिन आरोपी ने माल बेचकर भी कोई भुगतान नहीं किया। धोखाधड़ी का मामला दर्ज होने के बाद से वह विदेश में रहकर जांच में सहयोग से बचता रहा।
लुक आउट नोटिस जारी करवाया
पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध लुकआउट नोटिस जारी करवाया गया। बुधवार को जैसे ही वह पोलैंड से मुंबई पहुंचा,इमीग्रेशन विभाग ने उसे डिटेन कर बासनी पुलिस टीम के सुपुर्द कर दिया। टीम आरोपी को गिरफ्तार कर जोधपुर लेकर आ गई।