बस का चालक गिरफ्तार,संविदा पर नौकरी दिए जाने का आश्वासन
रोडवेज बस हादसा मामला
जोधपुर,बस का चालक गिरफ्तार, संविदा पर नौकरी दिए जाने का आश्वासन।शहर के पावटा रोडवेज बस स्टेण्ड पर मंगलवार की सुबह एक युवक की रोडवेज की अनुबंधित बस से चपेट में आने से मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया। इधर बुधवार को मृतक के आश्रित को संविदा पर नौकरी दिए जाने की बात पर सहमति बनने के बाद परिजन शव को उठाने का राजी हुए।
इसे भी पढ़ें – उत्तर पश्चिम रेलवे का पहला एमडीडीटी इंस्टिट्यूट जोधपुर में प्रारंभ
संभवत: गुरुवार को शव परिजन को सुपुर्द कर दिया जाएगा। दो दिन से परिजन मामले को लेकर गुस्सा जाहिर किए हुए थे। पुलिस के अनुसार मूलत: नागौरी गेट कलाल कॉलोनी गली-7 हाल महामंदिर तीसरी पोल निवासी विक्की सिंधी मंगलवार को सुबह एमडीएम अस्पताल में नौकरी पर जा रहा था। जहां रोडवेज के एंट्री गेट संख्या 2 के पास अनिंत्रित बस ने चपेट में ले लिया।
गंभीर हालत में घायल को पहले महात्मा गांधी अस्पताल लेकर गए। जहां से मथुरादास माथुर अस्पताल रेफर कर दिया। जहां विक्की ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे के बाद परिजनों के साथ अखिल राजस्थान चिकित्सा विभाग निविदा/ठेका कर्मचारी महासंघ भी पूर्ण कार्य बहिष्कार कर धरने पर बैठ गया। दोपहर बाद अस्पताल पहुंचे विधायक अतुल भंसाली ने प्रशासन की मौजूदगी में परिजन से वार्ता की।
इसमें एक आश्रित को संविदा पर नौकरी व अन्य मांगों पर सहमति बनने के बाद धरना समाप्त हुआ। इधर,पुलिस ने मौके से फरार होने वाले फलोदी में खारा गांव स्थित दयासागर निवासी चालक सुभाष बिश्नोई को गिरफ्तार किया। जिसे बुधवार को जमानत पर रिहा किया गया।