Doordrishti News Logo

दो मकान व गोदाम में लगाई सेंध, घरेलु सामान के साथ रूपए चोरी

जोधपुर,कमिश्ररेट के तीन थाना क्षेत्रों में चोरों ने सेंध लगाकर वहां से घरेलु सामान और रूपए चुराए। संबंधित थाना पुलिस अब चोरों की तलाश में लगी है। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस ने बताया कि सेक्टर 23 में रहने वाले डॉक्टर हेमंत पुत्र विनोद कुमार जांगिड़ ने रिपोर्ट दी कि उनका एक मकान रतन नगर चौहाबो में है। जहां पर अज्ञात चोरों ने सेंध लगाते हुए घरेलु सामान आदि चोरी कर ले गए।

इसी तरह सेक्टर 17 में रहने वाले लाभचंद प्रजापत पुत्र मोहनलाल ने चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस को बताया कि अज्ञात चोर उसके मानसरोवर स्थित कमठा कार्य के गोदाम से सामान चोरी कर ले गए।
इधर कुड़ी पुलिस ने बताया कि आशियाना अमरबाग की रहने वाली सुजाता देवी पत्नी अनुज यादव ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि अज्ञात चोरों ने उसके घर की अलमारी में रखे रूपए चोरी कर लिए।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

You missed