पांच वर्ष पूर्व जोधपुर से चुराई बुलेट को लगाया मादक पदार्थ तस्करी में

  • -नीमच पुलिस ने पकड़ा था
  • सिरोही जेल से
  • पांच वर्ष पूर्व जोधपुर से चुराई बुलेट को लगाया मादक पदार्थ तस्करी में
  • प्रोडक्शन वारंट पर वाहन चोर गिरफ्तार

जोधपुर(डीडीन्यूज),पांच वर्ष पूर्व जोधपुर से चुराई बुलेट को लगाया मादक पदार्थ तस्करी में। जोधपुर में साल 2021 में एक बुलेट गाड़ी चोरी हुई थी। इस गाड़ी को वाहन चोर ने बाद में नीमच ले जाकर तस्करी में लगा दिया। नीमच पुलिस ने गाड़ी को तस्करी में जब्त कर लिया।

पकड़े जाने के बाद आरोपी अभी सिरोही जेल में बंद था। स्थानीय लूणी पुलिस को इसकी जानकारी हुई तब उसे सिरोही जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लाई है। बुलेट चोरी की रिपोर्ट लूणी थाने में दर्ज हुई थी।

थानाधिकारी हनवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि गत 29 अगस्त 2021 को नन्दवान निवासी रमेश कुमार बेनीवाल ने लूणी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी काले रंग की बुलेट घर के बाहर से चोरी हो गई। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि यह मोटरसाइकिल नीमच (मध्यप्रदेश) के नारकोटिक्स थाना क्षेत्र में एनडीपीएस एक्ट के एक प्रकरण में जब्त की गई है।

जोधपुर रेलवे स्टेशन के एस्केलेटर से चार चेन चोरी

प्रकरण का मुख्य आरोपी अजय नायक है,जो मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले की पिपलिया मंडी थाना क्षेत्र के धाकड़ी गांव का रहने वाला है। चार एनडीपीएस मामलों में आरोपी अजय नायक का आपराधिक इतिहास खंगालने पर सामने आया कि उसके खिलाफ अलग-अलग थानों में एनडीपीएस एक्ट के चार प्रकरण दर्ज हैं। वह अभी सिरोही जेल में बंद था। इस पर उसे अब जोधपुर लाया गया है और अग्रिम जांच पड़ताल की जा रही है। वाहन मालिक को भी कोर्ट से गाड़ी छुड़ाने की हिदायत दी गई थी।