बीएसएनएल कर्मचारियों ने निकाला विजयी जुलूस

जोधपुर,चुनावों में विजयी होने पर बीएसएनएल कर्मचारियों ने शुक्रवार को जुलूस निकाला। इस अवसर पर सभी कर्मचारियों से एकता बनाए रखने की अपील की गई। यूनियन की विज्ञप्ति में बताया कि बीएसएनएल कर्मचारियों के नवें सदस्यता सत्यापन के चुनाव सम्पूर्ण देश में एक ही दिन में चुनाव आयोग के निर्देशानुसार वोट हुए। जिसमे 14 यूनियन ने सम्पूर्ण देश में भाग लिया।

जोधपुर जिले के कुल 113 डेलीगेट के वोट थे उसमे 104 डेलीगेट ने चुनाव में भाग लिया उसके परिणाम के लिए गिनती शुक्रवार 14 अक्टूबर को प्रातः 9 बजे महाप्रबन्धक कार्यालय में शुरू की गई। जिसमें बीएसएनएल एम्पलाईज़ यूनियन के 62, एनएफ़टीई के 26, बीटीईयू के 10 व 6 वोट अन्य व रिजेक्ट हुए 36 वोटो से बीएसएनएल एम्पलाईज़ यूनियन की जीत हुई। बीएसएनएल एम्पलाईज़ यूनियन ने लगातार 2004,2007, 2009, 2011, 2013, 2016, 2019 व 2022 आठवीं बार जीत दर्ज की। इस बार वोट प्रतिशत में बहुत बढ़ोतरी हुई।

बीएसएनएल एम्पलाईज़ यूनियन के सदस्यों द्वारा राम चन्द्र मिर्धा उपाध्यक्ष राजस्थान, इकबाल खान सिंधी अध्यक्ष एआईबीडीपीए,राम सिंह रेबारी व जिला सचिव भीकाराम बिशनोई के नेतृत्व में महाप्रबन्धक कार्यालय सुभाष नगर से तारघर सरदारपुरा तक विजय जूलुस निकाला। जिसमे अब्दुल करीम,सुरेश कुमार प्रजापत,देव राज सिंह रुका, राजेंद्र सिंह,रूपा राम चौधरी ने सभी कर्मचारियों को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एकता से ही बीएसएनएल को बचाया जा सकता है।संघर्ष में सभी कर्मचारियों को एक रहना चाहिये।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews