Doordrishti News Logo

तबीयत बिगड़ने पर लाए अस्पताल, मौत

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),तबीयत बिगड़ने पर लाए अस्पताल,मौत।शहर के तनावड़ा क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति की घर पर अचानक से तबीयत बिगड़ गई। उसे अस्पताल लाया गया, मगर बाद में उसकी मौत हो गई। इस बारे में उसके भाई की तरफ से विवेक विहार थाने में मर्ग की रिपोर्ट दी गई।

दवाई के जगह पीया कीटनाशक, मौत

पुलिस ने बताया कि मूलत: जैसलमेर के पोकरण स्थित आदर्श कॉलोनी वार्ड 19 निवासी प्रकाश कुमार पुत्र बाबूराम ने मर्ग में रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसका भाई 39 वर्षीय भोमाराम यहां तनावड़ा में रहता था। उसकी घर पर अचानक से तबीयत बिगडऩे पर अस्पताल में लाया गया। जहां बाद में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द किया।