Doordrishti News Logo

केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने बहनों से बंधवाया रक्षासूत्र

जोधपुर, केन्द्रीय जलशक्ति गजेन्द्र सिंह शेखावत ने भाई-बहन के पवित्र और अटूट रिश्ते का पर्व घर-परिवार में हर साल की तरह जोधपुर में पूरे हर्षोल्लास से मनाया।
भाजपा मीडिया प्रमुख अचल सिंह मेड़तिया ने बताया कि रविवार को सुबह उनके अजीत कॉलोनी स्थित आवास पर बहनों ने केन्द्रीय मंत्री शेखावत और उनकी पत्नी नौनद कंवर को कुंकुम का तिलक कर राखी बांधी और मुंह मीठा करवाया। रक्षा सूत्र बंधवाने के बाद शेखावत ने माता पिता और बड़ी बहन के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

भाइयों को बहनों के

इस अवसर पर शेखावत ने कहा कि प्रत्येक रक्षासूत्र मुझे बहनों के प्रति मेरी जिम्मेदारी का अनुभव करा रहा है। उन्होंने दुनिया की सारी बहनों की सुख-समृद्धि और प्रगति की कामना की। उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास रहा है और रहेगा कि बहनों को एक सुरक्षित और सकारात्मक वातावरण मिले जहां वे अपने सपने पूरे कर सकें। उन्होंने भाई-बहन के अटूट विश्वास, स्नेह और सम्मान के पर्व रक्षाबंधन की सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी।

भाइयों को बहनों के

ये भी पढें – गैस सिलेंडर में लगी आग, इंडेन अदा करेगी उपभोक्ता को हर्जाना

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

 

 

 

Related posts: