brother-in-law robbers

brother-in-law robbers: बहनोई ने साले को जोधपुर बुलाकर लूटपाट की शुरू

  • मकान निर्माण कार्य कराते हुआ कर्जा
  • पाली कोतवाली पुलिस ने लुटेरे साले बहनोई को पकड़ा
  • जोधपुर की कई वारदातें खुली

जोधपुर,शहर की प्रतापनगर पुलिस ने पाली कारागृह से साले बहनोई लुटेरों को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर जोधपुर लाई है। लुटेरों की निशानदेही पर डायमंड का एक मंगलसूत्र और एंड्राइड फोन बरामद किया गया है।

जोधपुर में देवनगर, प्रतापनगर, सरदारपुरा आदि क्षेत्रों में लूटपाट की घटनाएं कर पाली भाग गए। मगर वहां की कोतवाली पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया। अब तक जांच में सामने आया कि बहनोई का एक मकान का निर्माण कार्य चल रहा है जिस कारण काफी कर्जा हो रखा है और लूटपाट पर उतर आया।(brother-in-law robbers)

प्रतापनगर थानाधिकारी देवीचंद ढाका ने बताया कि 5 सितंबर को गोपी कृष्ण विहार गुरों का तालाब के पास में रहने वाली अभिलाषा रामावत की तरफ से रिपोर्ट दी गई थी। इसमें बताया कि वह 4 सितंबर की रात दस बजे के आस पास विकास राठी के साथ आखलिया चौराहा से अपने घर की तरफ जा रहे थे। तब एक बाइक तेजी से आई और उसका बैग लूट कर ले गए। घटना परमानंद मिष्ठान टैंपो स्टेण्ड के सामने हुई थी। बैग में डायमंड मंगलसूत्र,फोन,पांच हजार की नगदी के साथ जरूरी सामान था। इस घटना पर मामला दर्ज कर जांच आरंभ की गई। पुलिस की टीम को लगाया गया और सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला गया।(brother-in-law robbers)

ये भी पढ़ें-Jodhpur crime news : 9.80 ग्राम अवैध एमडीएमए सहित चार आरोपी गिरफ्तार

इन्हें किया गया गिरफ्तार

वारदात में लिप्त मूलत: लक्ष्मीनगर मेड़तासिटी हाल सांगरियां स्थित तिरूपति नगर बासनी निवासी बबलू टाक पुत्र नाथूराम एवं उसके साले मेड़तासिटी के सियास निवासी अनिल पुत्र रामूराम भील को गिरफ्तार किया गया। दोनों को हाल ही में पाली जिले की कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भिजवाया था। जिस पर दोनों को प्रोडक्शन वारंट पर अब गिरफ्तार कर लाया गया।(brother-in-law robbers)

बबलू टाक पर हो रखा है कर्ज, साले को मेड़ता से बुलाया

थानाधिकारी ने बताया कि बबलू टाक की तरफ से सांगरिया मे मकान निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। जिस कारण काफी कर्जा हो रखा है। वह कर्जे को उतारने के लिए अपने साले अनिल को उसकी अपाची बाइक के साथ जोधपुर बुलाया और यह लोग रात्रि में महिलाओं के हाथ से बैग झपटने लगे।(brother-in-law robbers)

गाड़ी की नंबर प्लेट बदल देते 

जांच में सामने आया कि यह लोग वारदात के बाद गाड़ी की नंबर प्लेट बदल डालते फिर पाली भाग जाते जहां से होते हुए मेड़ता निकल जाते। बाद में तीन चार रोज में जोधपुर आ जाते थे। इनसे अभी तक चौपासनी हाउसिंग बोर्ड, देवनगर, प्रतापनगर एवं सरदारपुरा लूट की वारदातों का पता लगा है। अन्य घटनाओं का भी पता लगाया जा रहा है।

पुलिस टीम में यह रहे शामिल

पुलिस की टीम में थानाधिकारी के साथ एएसआई मुकेश कुमार, हैड कांस्टेबल बत्तीलाल, शिवलाल एवं कांस्टेबल अशोक को शामिल किया गया।(brother-in-law robbers)

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews