भाई ने लगाया फोटो शूटर महिला और युवक पर ब्लैकमेलिंग आरोप
- मॉडल सुसाइड प्रयास का मामला
- वीडियो को लेकर तंग व परेशान थी स्थानीय मॉडल युवती
- युवती के हालत में अब सुधार है
जोधपुर, शहर के रातानाडा स्थित पीडब्ल्यूडी चौराहा के पास की एक होटल की आठवीं मंजिल की छत से एक मॉडल युवती ने रविवार की देर शाम कूद कर जान देने का प्रयास किया था। उसकी हालत में अब सुधार है। आज उसके भाई ने उदयपुर के अक्षत शर्मा और दिपाली नाम की एक महिला पर तंग व परेशान किए जाने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दी है। इन लोगों ने किसी वीडियो को लेकर उसे तंग व परेशान किया है। जिसे लेकर वे ब्लैकमेल कर रहे थे।
पीड़िता के भाई की तरफ से अब रातानाडा थाने में मामला दर्ज कराया गया है। घटना में अब एयरपोर्ट थानाधिकारी दिलीप खदाव की तरफ से जांच की जा रही है। आरोप है कि स्थानीय मॉडल को फोटो शूटर अक्षत शर्मा और दिपाली नाम की महिला तंग व परेशान कर रहे हैं। युवती पिछले दो साल से साडिय़ों की शूट को लेकर मॉडलिंग कर रही है। फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। मॉडल की हालत में सुधार बताया जाता है।
उल्लेखनीय है कि माता का थान इलाके में रहने वाली 18 साल की एक युवती रविवार को पीडब्ल्यूडी चौराहा स्थित होटल लॉर्ड इन में आई। रविवार शाम को वह पहुंची और यहां रिशेप्शन पर छत पर जाने का रास्ता पूछा। तकरीबन सवा पांच बजे वह छत पर गई और वहां से कूद गई। वह कार के पिछले हिस्से पर गिरने के साथ वह गंभीर रूप से घायल होकर फर्श पर पड़ी थी। बाद में वहां काम करने वालों ने पुलिस को सूचना दी।
युवती को उपचार के लिए मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वह मॉडलिंग करती है। बेहोशी की हालत में होने से उसके बयान नहीं हो पाए हैं। उसके पिता कारोबारी है। यह होटल आठ मंजिला बताई गई है। उसकी छत पर जाकर यह युवती कूदी है। एयरपोर्ट थानाधिकारी दिलीप खदाव ने बताया कि युवती के भाई की तरफ से ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज करवाया गया है, अनुसंधान किया जा रहा है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews