Doordrishti News Logo

शराब ठेके के पीछे के दरवाजे का लॉक तोड़ा,गल्ले से एक लाख की नगदी चुराई

सीसीटीवी फुटेज में दो नकबजन दिखे

जोधपुर,शहर के राइका बाग स्थित एक शराब ठेके के पीछे के दरवाजे का लॉक तोडक़र अज्ञात चोर गल्ले से एक लाख की नगदी चुरा ले गए। घटनाक्रम सीसीटीवी फुटेज में दिखा है। पुलिस अब बदमाशों की पहचान कर उनकी तलाश में लगी है। मामला उदयमंदिर थाने में दर्ज करवाया गया।

ये भी पढ़ें- जोधपुर के व्यापारी की गाजनगढ़ में संदिग्ध मौत,आत्महत्या की आशंका बनी

पुलिस ने बताया कि लालजी हैण्डीक्राफ्ट के पास वाइन शॉप के संचालक भैरू सिंह पुत्र भोजराज सिंह ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि 24-25 दिसंबर की तडक़े पांच बजे के आस पास अज्ञात नकबजनों ने उसकी दुकान के पिछले गेट के ताले तोडक़र अन्दर घुसे और गल्ले में रखी करीब एक लाख रूपये की नकदी चोरी कर ले गए। रिपोर्ट के अनुसार दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में दो युवक नजर आए हैं। जिन्होंने मास्क पहन रखा है। पुलिस अब चोरों की पहचान के साथ तलाश में लगी है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews