दुकान का पिछला गेट तोड़कर तिजोरी से 96 हजार चुराए,
आरोपी गिरफ्तार

जोधपुर,शहर के भीतरी क्षेत्र घंटाघर स्थित धानमंडी चश्मा गली में एक दुकान के पीछे लगे लकड़ी के गेट को तोडक़र एक शख्स तिजौरी से 96 हजार रुपए चुरा ले गया। पुलिस ने जांच पड़ताल आरंभ करते हुए एक नकबजन को गिरफ्तार कर लिया। उससे अब रुपयों की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें-श्वान को मारने वाला आरोपी गिरफ्तार वीडियो हुआ था वायरल

सदर कोतवाली थानाधिकारी दिनेश लखावत ने बताया कि नई सडक़ बैंड मार्केट में रहने वाले राकेश पुत्र सुखराज प्रजापत ने रिपोर्ट दी कि उसकी एक दुकान घंटाघर धानमंडी में है। रात को अज्ञात चोर दुकान के पीछे लगे लकड़ी के दरवाजे को तोडक़र अन्दर घुसा और तिजोरी से 96 हजार रुपए चुराकर ले गया। इस बारे में उसके बुआ के लडक़े ने जानकारी दी थी। उसके बुआ के लडक़े का गोदाम भी सामने है। थानाधिकारी लखावत ने बताया कि मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेजों को जांचा गया। मामले में जांचाधिकारी हैडकांस्टेबल प्रकाशचंद ने अब आरोपी लखारा बाजार स्थित हरिजन बस्ती निवासी मोहित पुत्र निरंजन सोलंकी को पकड़ा है। आरोपी से पूछताछ चलने के साथ रुपयों की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।

यहां से एप इंस्टॉल करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews