Doordrishti News Logo

बच्चों का गुल्लक तोड़ कर घर से सोने चांदी के आभूषण नगदी चुराई

जोधपुर,जयपुर रोड पर गजानंद कॉलोनी में रहने वाला परिवार किसी कार्यवश गांव गया। वापिस सोमवार को लौटा। अज्ञात चोरों ने घर के ताले तोडक़र कर वहां से 15 हजार की नगदी,तीन चार सौ ग्राम चांदी के आइटम के साथ सोने की एक तोला वजनी जेवर चोरी कर ले गए। बच्चों के गुल्लक को तोडक़र रुपए निकाले वह भी साथ ले गए। पीडि़त ने अब बनाड़ थाने में इसकी रिपोर्ट दी है।

ये भी पढ़ें- दौड़ के दूसरे दिन सफल रहे 1845 अभ्यर्थी,722 फेल

बनाड़ पुलिस ने बताया कि खेड़ा देवगढ हाल गजानंद कॉलोनी श्रीराम ऑटोमॉल के पीछे जयपुर रोड निवासी राजेश पुत्र रुघाराम बावरी ने यह रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह परिवार सहित 7 जनवरी को अपने गांव गया था। सोमवार को लौटा तब घर के ताले टूटे मिले।

अज्ञात चोर घर से दस हजार की नगदी के साथ बच्चों के गुल्लक को तोडक़र पांच हजार नगद, चांदी के दोसौ ग्राम कड़ला जोड़ी सहित अन्य आइटम ले गए। सोने की नाक की फिणी और अंगूठी आदि भी ले गए। बनाड़ पुलिस ने बताया कि घटनास्थल के मुआयने से पता लगा कि बच्चों का गुल्लक तोड़ा गया और ताले टूटे मिले। आस पास कोई सीसीटीवी कैमरें भी नहीं है। मकान सूनी जगह पर आया है। केस दर्ज कर अज्ञात चोरों का पता लगाया जा रहा है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

 

Related posts: